हम आज भी कितना ही आधुनिक हो गए हों लेकिन फिर भी महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। पिछले कुछ सालों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अपराध की घटनाए बढ़ी हैं। देर शाम घर से बाहर अकेले होने पर महिलाओं का चिंतित होना स्वाभाविक है। इसलिए महिलाएं जब भी घर से बाहर निकलें तो अपनी सुरक्षा का इंतजाम साथ रखें। ऐसे में कुछ एप हैं जो महिलाओं की सेफ्टी के लिए बनाए गएँ हैं| इन एप्स को हर महिला को अपने मोबाइल में जरूर रखना चाहिए।
1 सेफ्टीपिन
ये ऐप उन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो महिलाएं रात के समय बाहर रहती है या नाइट शिफ्ट करती है । ये एप ग्राहक को सेफ्टी ऑडिट करने को कहती है। जिसमें 1 से 5 तक के स्केल पर आपको रेट करना होता है कि जहां से आप गुजरती है उस जगह पर आप कितना सुरक्षित महसूस करती है। उन जगह की आपको फोटो क्लिक कर उसे रेटिंग देनी है। इसके बाद जब भी आप कोई असुरक्षित जगह से गुजरेंगी ये एप आपके परिवालों को नोटीफिकेशन भेज देगा। ये एप एंड्रॉएड और आइओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है।
2 वुमेन सिक्योरिटी ऐप
इस ऐप की खासियत है कि ये किसी इमरजेंसी के समय यूजर की आवाज का 45 सेकंड का संदेश आपातकालीन नंबर पर भेज सकता है।
3 शेक 2 सेफ्टी (Shake2Safety)
शेक टू सेफ्टी महिलाओं की सुरक्षा में काफी इफेक्टिव है। इसके थ्रू मेसेज को बस फोन हिलाकर या पॉवर बटन को चार बार दबाकर हेल्प माँगी जा सकती है। ये हेल्प मैसेज उन नम्बरों पर चला जाएगा जो अपने पहले से चुने होंगे। इस ऐप की खासियत है किफोन हिलाकर इस सुविधा को बंद भी किया जा सकता है।
क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?
4 बीसेफ (bSafe)
इस ऐप की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है और उनके अभिभावकों और दोस्तों को लाइव जगह के बारे में पता चलता है। इस ऐप की मदद से जीपीएस के जरिए संकट की स्थिति में जगह के साथ संदेश भेजा जा सकता है।
5 स्मार्ट 24*7
इस ऐप की मदद से महिलाएं चाहे तो अपने संदेश को पैनिक बटन की मदद से तुरंत संदेश भेज सकती हैं। इस ऐप में पैनिक बटन होता है जिसे दबाने पर तुरंत मैसेज चला जाता है।