कोर्ट मैरिज के बाद पुलिस प्रोटेक्शन कैसे लें?

घर छोड़कर कोर्ट मैरिज करने वालो की ज़िन्दगी आसान नहीं होती। उन्हें या तो ऑनर किलिंग का डर सताता है, या जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में आपके मन में एक ही ख्याल आता है और वो है पुलिस प्रोटेक्शन का। कोर्ट मैरिज के बाद कपल के सामने एक बड़ा सवाल होता है कि पुलिस प्रोटेक्शन कैसे लें। अगर आपने भी कोर्ट मैरिज की है या करने की सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की है। कोर्ट मैरिज करने के बाद आप कभी भी पुलिस प्रोटेक्शन ले सकते हैं। सबसे पहली बात की आप कोर्ट मैरिज कर रहें हैं कोइ क्राइम नहीं, इसलिए डरें नहीं। लेकिन इसके लिए आपे पहले अपने कानूनी अधिकारों को समझें।

क्या हैं कपल के कानूनी अधिकार

हमारे संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए है। अपने पसंद के व्यक्ति के साथ शादी करना आपका मौलिक अधिकार है। भारत के संविधान के मुताबिक़ कोइ भी हमारे मौलिक अधिकार का हनन नहीं संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत देश के हर नागरिक को अपनी जिंदगी जीने का मौलिक अधिकार है। अगर कोइ आपके इस मौलिक अधिकार का हनन करता है तो आप सीधे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। कोर्ट आपकी बात सीधे सुनेगा। साथ ही संविधान से मिले हको की रक्षा करने की जिम्मेदारी पुलिस की है। इसी लिहाज से अगर आपने कोर्ट मैरिज की है तो कपल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। अगर आप पुलिस से मदद मांगते हैं तो आपको पुलिस प्रोटेक्शन मिलेगा| लेकिन इसके लिए पुलिस को सही ढंग से इन्फॉर्म करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:  इंटर-कास्ट मैरिज के बाद सहायता राशि के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आपको धमकी मिल रही हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके बाद आपकी सुरक्षा करना पुलिस की ड्यूटी बन जाएगी। कोर्ट मैरिज के बाद अगर आप अपनी और अपने पार्टनर की सेफ्टी चाहते है, तो आपको अपने इलाके के पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग करनी चाहिए।

यदि पुलिस आपकी नहीं सुनती है तो आप कोर्ट जा सकते हैं। संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत हाईकोर्ट और अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम को ऐसे मामले न चाहते हुए भी सुनने पड़ेंगे।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

कैसे करें पुलिस को इन्फॉर्म

अब जब आपकी कोर्ट मैरिज हो गयी है तो सबसे पहले आप पुलिस और अपने परिवार को इन्फॉर्म करें। इससे उन्हें तसल्ली मिल जाएगी कि आप सुरक्षित हैं। दूसरा पुलिस को भी सही जानकारी और तर्क मिल जाएगा। इसके बाद पुलिस अपनी जांच बंद कर देगी। पुलिस को इन्फॉर्म करने के लिए ये स्टेप्स फोलो करें।

  1. सबसे पहले आप अपना मैरिज सर्टिफिकेट अपने माता-पिता को वाट्सएप कर दें।
  2. आप अपनी शादी का वीडियो या फोटो भी परिवार को भेज सकते हैं।
  3. इसके बाद अपना मैरिज सर्टिफिकेट अपने निकटतम थाने के SHO (थाना अध्यक्ष) को बाई पोस्ट भेज दें।
  4. यदि जरूरी हो तो पुलिस स्टेशन या एसपी ऑफिस में जाकर अपने बयान दर्ज करवाएं।
  5. ऐसे ही एप्लीकेशन और मैरिज सर्टिफिकेट अपनी पत्नी के निकटम पुलिस थाने में भी भेजें।
  6. बेहतर होगा किसी लायर के थ्रू इंटीमेशन लेटर भेंजे। इसमें वकील आपकी कोर्ट मैरिज की सूचना लीगल लेंग्वेज में पुलिस और आपके परिजनों को देते है।
इसे भी पढ़ें:  इंटरकास्ट मैरिज; जरूरत है लक्ष्मीबाई फैसले को सख्ती से लागू करने की

क्या होता है इन्टीमेशन लेटर

साधारण भाषा में आप इसे सूचना पत्र कहा सकते हैं लेकिन ये है बड़े काम का। इन्टीमेशन लेटर वकील कानूनी भाषा में लिखते हैं। इस लेटर को मुख्यरूप से लड़की के घर, लडके के घर, दोनों के निकटतम थाने और एस पी ऑफिस बाई पोस्ट भेजा जाता है। इसके अलावा भी अगर कपल को लगता है तो वो इसकी कोपी अन्य जगह भी भेज सकते हैं। वकील इंटीमेशन लेटर के साथ आपका कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट अटैच करके पुलिस स्टेशन भेजते हैं| इसके बाद पुलिस को अपनी जांच क्लोज़ करने के लिए जो सवाल करने होते हैं वो पुलिस वकील से करती है और कपल को परेशान नहीं करती। कोर्ट मैरिज के बाद अगर आप इन तरीको से पुलिस को इन्फॉर्म करते हैं, तो पुलिस प्रोटेक्शन लेने में आपको मदद मिलेगी।

Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *