हर कोइ एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर चाहता है। परफेक्ट लाइफ पार्टनर की चाह में लोग लव मैरिज करना चाहते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आप इस रास्ते से सही लाइफ पार्टनर पा सके। अगर आप भी लव मैरिज करने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर में इन खूबियों को पहले तलाश लीजिये। क्योंकि खूबियाँयही आपकी खुशहाल शादी का आधार होते हैं।
दोनों की सोच कैसी होनी चाहिए
सबकी सोच एक जैसी हो ये जरूरी तो नहीं है। लेकिन आपके लाइफ पार्टनर की सोच आपसे मिलना ज़रूरी है। अगर ये पूरी तरह मेल ना भी खाए तो कम से कम कुछ बेसिक चीजे तो जरूर मिलनी चाहिए। यानी दोनों पूर्व पश्चिम की तरह डिफरेंट सोच वाले नही होने चाहिए।
रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान
लव मैरिज सक्सेस करनी है तो ये पक्का कर लें कि वो भविष्य में भी आपका सम्मान करेगा या करेगी। क्योंकि प्यार में तो सब चलता है, एक दूसरे की कमियां आसानी से इग्नोर कर देते हैं। लेकिन शादी के बाद चीजे बदल जाती हैं। रेस्पेक्ट के बिना लव मैरिज नहीं चलती सकती।
क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?
आपके परिवार को लेकर क्या है विचार?
शादी के बाद दो परिवार भी आपस में जुड़ जाते हैं। तो ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि आपका लाइफ पार्टनर आपके परिवार के प्रति क्या विचार रखता है। अगर वो आपके परिवार के प्रति प्यार और सम्मान का दिखावा करे और सोचे शादी के बाद अलग रहना है, तो ऐसी लव मैरिज कभी सक्सेसफुल नहीं हो सकती।
आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नही
लव मैरिज से पहले ये जानना बहुत जरूरी होता है कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश रह पायेगा या नही। कई बार प्यार अट्रेक्शन भी होता है और जैसे जैसे अट्रेक्शन ख़त्म होने लगता है आपका पार्टनर आपसे बोर होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो तो या तो बदलने की जरूरत है। आप अपनी चोइस पर नए सिरे से विचार करें। या फिर उस अट्रेक्शन को प्यार में बदलें। नहीं तो ये शादी आपके लिए बुरा सपना साबित हो सकता है।
अगर आपका पार्टनर आपके साथ जल्दी बोर हो जाता है तो समझ लीजिये कुछ गड़बड़ है। आपको शादी के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।