कानून के विद्यार्थी के लिए कौन से स्किल आवश्यक हैं?

कानून के विद्यार्थी के लिए कौन से स्किल आवश्यक हैं?

कानून का क्षेत्र आज के विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। आज के दौर में कानून के क्षेत्र में हजारों करियर ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इन सबके लिए कुछ ना कुछ स्किल बहुत आवश्यक होते हैं।

अगर हम बात करें कानून के विद्यार्थियों से संबंधित स्किल के बारे में तो कुछ महत्वपूर्ण निम्नलिखित स्किल होने आवश्यक है।

पढ़ने में इंटरेस्ट

कानून एक ऐसा विषय है जहां आपको हमेशा पढ़ने की जरूरत पड़ेगी चाहे वह संविधान के अनुच्छेद पढ़ना हो अथवा कोई एग्रीमेंट से संबंधित नियम पढ़ना हो लेकिन पढ़ना कानून के विद्यार्थी के लिए बेहद जरूरी स्किल है। यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो पढ़ने से कतराता है उसके लिए कानून का सेक्टर करियर ऑप्शन के रूप में आगे चलकर बहुत बोरिंग हो जाएगा इसलिए एक सफल लिए वही बन सकता है जो अच्छी तरह से पढ़ने में इंटरेस्ट रखता हो।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

प्रेजेंटेशन स्किल

प्रेजेंटेशन इसके लिए कैसा स्किल होता है जिसके माध्यम से आसानी के साथ और प्रभावपूर्ण ढंग से कोई व्यक्ति अपनी बात को दूसरे के सामने रख पाता है। एक वकील के लिए किसी चीज को प्रेजेंट करना बहुत आवश्यक होता है। समय-समय पर कोर्ट के सामने, संबंधित मामले के अधिकारी के सामने, क्लाइंट के सामने वकील को अपना प्रेजेंटेशन देना पड़ता है। इसलिए कानून के विद्यार्थी के लिए प्रेजेंटेशन स्किल्स का होना भी बहुत महत्वपूर्ण है।  प्रेजेंटेशन स्किल्स का उपयोग सिर्फ मामले को अपने पक्ष में करना नहीं होता है बल्कि इसके साथ साथ प्रेजेंटेशन स्किल से ही वकील नए क्लाइंट्स खोज पाते हैं । इसलिए करियर के परिपेक्ष में प्रेजेंटेशन स्किल्स वकीलों के लिए एक महत्वपूर्ण स्किल है जिस कानून के विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से विकसित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  भारत में सुप्रीम कोर्ट की महत्ता क्या है?

कम्युनिकेशन स्किल्स

कम्युनिकेशन स्किल्स भी एक वकील के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि ऊपर बताए गए दोनों स्किल। इसे एक उदाहरण से समझे तो इस दुनिया में सिर्फ देखने भर से किसी के बारे में भी कुछ पता नहीं चलता उस व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता उस व्यक्ति के अंदर की प्रतिभा उसके बोलने के द्वारा ही समझ में आती है । ठीक वैसे ही जब कोई क्लाइंट वकील को सर्च करता है तो वह कैसे कम्युनिकेट करता है यह बात बहुत मायने रखती है। क्योंकि उसका महत्वपूर्ण केस जो वकील हैंडल करने वाला है क्या वह अच्छे से आगे कम्युनिकेट कर सकता है अथवा नहीं इस पर यह डिपेंड करेगा कि कैसे उसके पक्ष में जाएगा अथवा दूसरे के पक्ष में। इसलिए कम्युनिकेशन स्किल कानून की विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक स्किल है।

लेखन

लेखन या राइटिंग कानून का एक अहम हिस्सा है। सारे नियम सारे कानून लेखन के माध्यम से ही अपने अस्तित्व में है। इसलिए यदि कोई विद्यार्थी कानून के सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो उसे अपनी राइटिंग स्किल्स पर विशेष ध्यान देना होगा। सामान्य तौर पर कानून के क्षेत्र में हर काम राइटिंग से ही शुरू होता है। कोई ड्राफ्ट बनाना है, कोई एग्रीमेंट बनाना है अथवा कोई लीगल नोटिस तैयार करना है हर काम में राइटिंग का एक अहम रोल है । इसलिए कानून के  विद्यार्थी के लिए राइटिंग और इससे  संबंधित स्किल्स को सीखना बहुत आवश्यक है।

रिसर्च

पढ़ने में इंटरेस्ट के साथ-साथ कानून के विद्यार्थी के लिए रिसर्च करना भी एक आदत होनी चाहिए। कानून का क्षेत्र इतना बड़ा है कि यहां हर चीज आप अपने दिमाग में संजो कर नहीं रख सकते हैं। इसलिए अलग-अलग मामले आने पर हमेशा आपको रिसर्च के लिए तैयार रहना चाहिए जिससे कि आप अपने क्लाइंट की अच्छी तरीके से मदद कर सकें। इसलिए रिसर्च कानून के विद्यार्थी के लिए एक महत्वपूर्ण स्किल है।

इसे भी पढ़ें:  कोर्ट के बाहर ही समझौता किये जाने वाले कौन-से केस है?

यदि आप भी किसी तरह की कोई लीगल जानकारी अथवा लीगल हेल्प खोज रहे हैं तो आज ही हमारी कंपनी लीड इंडिया से संपर्क करें।  हमारे पास एक्सपर्ट वकीलों की एक पूरी टीम है जो आपकी हर संभव सहायता करने में मदद करेगी।

Social Media