भारत में हर नागरिक को अधिकार दिए गए है। देखा जाये तो भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ नागरिकों को इतने सारे अधिकार दिए जाते है। भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत हर भारतीय नागरिक को जीवन जीने और व्यक्तिगत स्वतंत्रता/आज़ादी से रहना का अधिकार मिला हुआ है।
इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने एक और अधिकार भारत के कपल को दे दिया है। जो कोर्ट मैरिज करने बाद सुरक्षा लेने का अधिकार है।
सुप्रीम कोर्ट हो ता हाई कोर्ट दोनों ही रीती-रिवाज़ या जात-पात के नियमों के बाहर लेकिन कानूनी रूप से वैध शादी करने वाले कपल्स को सुरक्षा देने के लिए तैयार है। कोर्ट्स ने अपनी राय देते हुए कि इस तरह की शादी अवैध नहीं है, कपल्स को सुरक्षा देने का फैसला सुनाया।
यह लेख एक शादीशुदा कपल के सामने आने वाली परेशानियों को बताते हुए कपल की सुरक्षा की जरूरत को स्पष्ट करता है। जब भी कपल्स पेरेंट्स की मर्जी के बिना शादी करते है तो उन्ही कपल्स के पेरेंट्स उनपर चोरी, रेप और किडनैप करने के झूठे आरोप लगाने से बिलकुल हिचकिचाते नहीं है।
क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?
आज इस लेख में इस बात पर चर्चा की गई है कि कोर्ट मैरिज के बाद पुलिस सुरक्षा कैसे लें? किस तरह एक वैध ऑफिसियल पुलिस से सुरक्षा ली जाए।
जब भी दो व्यक्ति शादी के बंधन में बांधना चाहते है और उन्हें अपने परिवार या समाज से किसी बात का डर है तो ऐसी सिचुएशन में अच्छा होगा कि आप पहले से ही शादी और सुरक्षा की सभी तैयारियां करके रखें। उसके लिए आप पहले से एक अच्छे लॉयर से बात करें और अपनी बुकिंग या अपॉइंटमेंट पहले से लेकर रखें ताकि आपको शादी वाले दिन ज्यादा समय खराब ना करना पड़े और सभी काम लीगल तरीके से हो जाये।
ऐसी चुनौती भरी परेशानियों से बचने के दो तरीके हैं।
1. इंटिमेशन लेटर
सबसे पहला यह कि कपल अपनी तरफ से कानूनी रूप से एक नोटिस जो एक सूचना पत्र या इंटिमेशन लेटर के रूप में काम करता है, उसे भेज सकते है। यह लेटर कपल की शादी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी जरूरी डिटेल्स के साथ कपल के जूरिस्डिक्शन के अनुसार पुलिस स्टेशन और एसपी ऑफिस में भेजा जाता है। इस लेटर के साथ कपल का मैरिज सर्टिफिकेट भी अटैच किया जाता है। इस लेटर को भेजने से आप कानूनी रूप से सुरक्षित हो जाते है और झूठे केसिस में फसने का डर भी नहीं रहता है।
2. पुलिस स्टेशन
कपल के पास सुरक्षा लेने का दूसरा तरीका यह है कि वह अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस से सुरक्षा की मांग कर सकते है। या अगर आपको पुलिस स्टेशन तक जाने में या बाहर निकलने में आपको डर है तो आप यह लेटर ड्राफ्ट कराकर इसेपोस्ट भी कर सकते है। अगर पुलिस से आपको कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है तो आप एसपी ऑफिस में भी सुरक्षा की मांग कर सकते है।
3. कोर्ट प्रोटेक्शन
तीसरा तरीका यह है कि अगर आपको कहीं से सुरक्षा नहीं मिली है तो आप शादी के बाद सीधा हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए एक पिटीशन फाइल कर सकते है। कोर्ट आपके जूरिस्डिक्शन के हिसाब से आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी। कोई भी कपल जिन्हे शादी करनी है या जो सुरक्षा लेना चाहते है। वह लीड इंडिया से सम्पर्क कर सकते है। यहां आपको पूरी सुविधा दी जाती है और सभी काम कानूनी रूप से किया जाता है।
लीड इंडिया के एक्सपर्ट वकील आपकी हर तरह से सहयता करेंगे। हमसे सम्पर्क करने के लिए आप उपर Talk to a Lawyer पर अपना नाम और फ़ोन नंबर दर्ज कर सकते है।