OYO होटल में जाने के लिए सरकार ने बनाए नए नियम

OYO होटल में जाने के लिए सरकार ने बनाए नए नियम

भारत सरकार ने देशभर में ओयो होटलों के लिए नए नियम बनाए हैं। यह नियम होटल में रहने की सुविधा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। ओयो होटल सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को नजरअंदाज करने के कारण कुछ समय से चर्चा में रहे थे। इसलिए, सरकार ने नए नियम लागू करने का फैसला किया है ताकि ओयो होटल के ग्राहकों को सुरक्षित रहने का सही माध्यम मिले। 

ओयो होटल पर नए नियम क्यों बनाए गए ? 

देशभर में जगह-जगह पर बढ़ती हुई अचानक ओयो होटलों की संख्या से सरकार ने इस तरफ संज्ञान लेने का फैसला किया है। ओयो होटल के माध्यम से बड़े में संख्या में देह व्यापार, स्मगलिंग आदि जैसे अपराध चल रहे हैं । कभी-कभी अवैध रूप से भी जगह-जगह ओयो होटल  खोले जाते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं होता है और यह होटल बगैर परिचय पत्र के भी लोगों को रहने की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसे में ना तो यह सिर्फ होटल अथवा आसपास के क्षेत्र के लिए खतरनाक है बल्कि यह देश के लिए भी खतरनाक समस्या हो सकती है इसलिए भारत सरकार होटलों पर नया नियम लेकर आई हैं । 

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

क्या हैं ओयो के नए नियम ? 

गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओयो जैसे होटल जो कि बड़े से छोटे शहरों तक खुले हुए हैं यह भारत में अत्यधिक स्वतंत्रता का फायदा उठा रहे हैं कई बार इनके यहां अनेक मामले सामने आते हैं जिसमें जांच में सहयोग की भी उपेक्षा देखी गई है इसलिए अब से ओयो तभी खोला जा सकता है जब उसका नया रजिस्ट्रेशन हो। सिर्फ होटल और कमरे को होटल के जैसे बना देने से उसे होटल का रूप नहीं दिया जा सकता यदि कोई होटल बगैर पंजीकरण के पाया जाता है तो पुलिस के अधिकारी उसे सील कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  क्या एक दिन में कोर्ट मैरिज की जा सकती है?

ये नियम लागू होने के बाद ओयो होटल में रहने वाले लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क और सजग होना होगा। होटल चेकइन के समय गेस्ट्स को अपने आईडी प्रूफ,और अन्य जरूरी दस्तावेज़ों को सबमिट करना होगा। 

ओयो होटल के अंदर कोई प्रेमी जोड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों के आईडी प्रूफ जरूरी रूप से होटल को दिखाने होंगे तथा होटल के पास उनका डाटा रखना होगा। अपराध घटित होता है तो ऐसी स्थिति में वहां जाने वाले लोग और होटल को प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करना होगा। 

यदि आप भी ओयो होटल खुलवाना चाहते हैं अथवा इससे संबंधित कोई कानूनी सहायता चाहते हैं तो आज ही लीड इंडिया कंपनी से संपर्क करें।

Social Media