वीज़ा कितने प्रकार के होते हैं?

क्या वीजा बनवाने के लिए मैरिज सार्टीफिकेट की आवश्यकता होती है

जब किसी भी देश का नागरिक रहने या घूमने के उद्देश्य से अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में जाता है तो सबसे पहले उसे जिस डाक्यूमेंट की जरूरत होती है वो होता है वीजा । 

वीजा एक अंग्रेजी शब्द है जिसका फुल फार्म Visitors International Stay Admission होता है । अर्थात यह एक ऐसा डाक्यूमेंट होता है जिसके आधार पर आपको उस देश में प्रवेश की अनुमति  मिल जाती है जहां का आपने वीजा इश्यू कराया होता है । वीजा के कई प्रकार होते हैं । खासकर जिन उद्देश्यों के लिए लोग विदेश जाते हैं उसी तरह का वीजा उन्हें लेना होता है।

अगर आप विदेश अपनी पत्नी और परिवार के साथ जा रहे हैं तो निश्चित रूप से विदेश जाने के लिए आपको वीजा आनलाइन अथवा आफलाइन आवेदन करते समय मैरिज सार्टीफिकेट की जरूरत होगी ।

वीज़ा के प्रकार 

वैसे तो वीजा दो टाइप का बनता है पहला “नान – इमिग्रेंट वीजा” तथा दूसरा “इमिग्रेंट वीजा” । पहले वीजा के अनुसार आपको विदेश में जाकर एक निश्चित अवधि के बाद वापस लौटना होता है । इस वीजा का प्रयोग मुख्य रुप से विदेश में पढ़ने वाले छात्र , टूरिस्ट आदि लोग करते हैं । 

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

दूसरे टाइप का वीजा जिसे इमिग्रेंट वीजा कहते हैं इस वीजा के माध्यम से आपको उस देश में पूरा जीवन व्यतीत करने की छूट मिल जाती है । 

इसके अतिरिक्त कुछ और महत्वपूर्ण वीजा होते हैं जो विशेष उद्देश्यों के लिए आपको उस देश की सरकार से लेना पड़ते हैं जहां आपको जाना होता है। 

इसे भी पढ़ें:  चेक बाउंस का मतलब और इसके परिणाम क्या है?

ट्रांजिट वीजा

यदि आप किसी ऐसे देश में जा रहे हैं जहां से आपके देश की सीमा नहीं मिलती तो कुछ देर के लिए आपको बीच में पड़ने वाले देशों में यात्रा करने के लिए अथवा फ्लाइट चेंज करने के लिए जाना पड़ता है , इस प्रकार का वीजा ट्रांजिट वीजा कहलाता है । 

टूरिस्ट वीजा

यदि आप किसी देश में टूरिज्म के लिए जा रहे हैं तो आपके वीजा का टाइप टूरिज्म वीजा होगा। 

शादी वीजा

यदि किसी भी देश के नागरिक ने किसी दूसरे देश में शादी कर ली है तो अपनी विदेशी पत्नी को अपने देश में लाने के लिए उसे शादी वीजा की जरूरत होती है। इस तरह के वीजा में मैरिज सार्टीफिकेट जरूरी होता है। 

बिजनेस वीजा

यदि आप विदेश मंत्री जाकर अपना व्यापार करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस वीजा की जरूरत होगी। 

स्टूडेंट वीजा

यदि आप छात्र हैं और अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं तो आपको जिस वीजा की जरूरत होगी उसै स्टूडेंट वीजा कहते हैं । 

मेडिकल वीजा

यदि आप विदेश में किसी बीमारी के चलते दवाई लेने के लिए अथवा आपरेशन आदि किसी मेडिकल संबंधित सेवाओं के लिए विदेश जाते हैं तो आपको मेडिकल वीजा की जरूरत होगी। 

आपको बताते चलें कि इन सभी तरह के वीजा को एप्लाई करते समय अलग अलग टैक्स वहां की सरकार द्वारा लिए जाते हैं।

वीजा बनवाने समय लगने वाले डाक्यूमेंट 

जैसा कि ऊपर बताया गया कि वीजा के अलग अलग प्रकार होते हैं। आप जिस तरह का वीजा बनवाते हैं आपको उसी तरह के डाक्यूमेंट अतिरिक्त लगाने होते हैं । जैसे यदि आप उस देश में पढ़ाई करने जाना चाहते हैं तो आपको स्कूल से संबंधित सार्टीफिकेट अतिरिक्त रूप से उस देश के दूतावास में आफलाइन या आनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने होंगे। 

इसे भी पढ़ें:  फैमिली कोर्ट का क्या काम है ?

सामान्य रूप से निम्नलिखित डाक्यूमेंट वीजा बनवाने में उपयोग किए जाते हैं। 

  1. पासपोर्ट
  2. पासपोर्ट साइज फोटो 
  3. वीजा पेमेंट रशीद
  4. साक्षात्कार नियुक्ति पत्र 

अगर आपका विदेश यात्रा का कोई प्लान है और आपको कोई जानकरी चाहिए तो आप लीड इंडिया से सम्पर्क करके पूरी जानकारी ले सकते है।

Social Media