उधार दिए पैसे कानूनी तरीके से कैसे वापस लें?

उधार दिए पैसे कानूनी तरीके से कैसे वापस लें

सबकी जिन्दगी में एक ऐसा समय जरूर आता है जब आप किसी को पैसे उधार दे देते हैं। उधार लेते वक्त व्यक्ति बड़ा उदार दिखता है। लेकिन जब पैसे वापिस करने की बारी आती है तो पहचानना भी बंद कर देता है। अगर आप भी अपना उधार दिया पैसा वापस पाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमाइए।

विवाद से बचें

सबसे पहले तो जरूरी है आप विवाद से बचे। आप जब अपना पैसा वापस मांगे तो कोशिश करें कि बात बिना झगड़े के निपट जाए। हो सके तो उससे पैसे मांगने उसके घर जाएँ जहाँ उसका परिवार भी मौजूद हो।

किश्तों का दें ऑफर

आप उसे जज करें कि क्या वाकई वो आपके पैसे लौटाने की स्थिति में है या नहीं। यदि उसकी स्थिति जेनविन है तो उसे किश्तों में पैसा लौटाने का ऑफर दें।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

अपने परिवार का लें सहारा

इसके अलावा आप अपने परिवार वालो की सहायता भी ले सकते है। आपके परिवार वाले गवाह के तौर पर रहेंगे ताकि समय आने पर वो आपकी मदद कर सके।

सोशल मीडिया का करें यूज

अगर परिवार वाला तरीका काम न करे तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। आप पब्लिकली कह सकते हैं कि आपने इन्हें उधार दिया था और अब ये लौटा नहीं रहे हैं। आगे से कोइ इन्हें उधार पैसा ना दे।

अब लें लीगल स्टेप

इसके बाद भी अगर आपका पैसा नहीं मिले तो आप क़ानूनी मदद ले सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ सबूत पेश करने होंगे। जैसे पैसा देते वक्त कोइ साक्षी हो। या कोइ पेपर हो जिस पर उधार लेने और देने की बात लिखी हो। इस पेपर में अगर विस्तार से डीटेल हो तो बहुत अच्छा, जैसे तारीख, समय, पैसा लौटाने की मियाद। इसके आधार पर आप पहले IPC की धारा 420 के तहत थाने में  धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करें।  आप इस आधार पर कोर्ट में केस कर सकते हैं। इस स्थिति में उसे जेल की सजा हो सकती है। या फिर उसको उसी वक्त आपके पैसे चुकाने होंगे।

इसे भी पढ़ें:  अगर कोई व्यक्ति वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेल करता है तो क्या करें?

इसके अलावा अगर आपके उधार दिए हुए पैसे चेक से वापस किये है और वह चेक बाउंस हो जाए तो आप उस पर NI एक्ट की धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज़ कर सकते है। इस कानून के मुताबिक़ उसको 30 दिनों के अंदर आपका उधार चुकाना होगा। यदि फिर भी वह उधार नहीं चूका पाता तो उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करा सकते है।

Social Media