इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इनकम टैक्स पोर्टल पर खुद को कैसे रजिस्टर करें?

टैक्स वह अमाउंट होता है जिसे कानूनी रूप से सरकार द्वारा सभी सामानों और सेवाओं के खरीदने या बेचने पर लगाया जाता है। यह टैक्स आम जनता द्वारा सरकार को डायरेक्टली और इनडायरेक्टली दिया जाता है। उदाहरण के लिए, जब भी एक आम आदमी कोई चीज खरीदता है जैसे – बिस्कुट, फिनायल, झाड़ू, आदि, तब उन सामानों के साथ-साथ टैक्स का अमाउंट भी जुड़ा होता है। टैक्स सरकार के लिए राजस्व का या आसान भाषा में कहें तो कमाई का सीधा और मुख्य साधन हैं। इस टैक्स को सरकार देश की जनता की भलाई सुनिश्चित करने के लिए नई पॉलिसीज़ और कार्यक्रमों में इस्तेमाल करती है। 

इनकम टैक्स 

किसी भी व्यक्ति या संगठन (organisation) की कमाई पर लगाए जाने वाले टैक्स को इनकम टैक्स के रूप में जाना जाता है। सरकार द्वारा किये जाने वाले कामों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सबसे बड़ा साधन उनके द्वारा लिया जाने वाला इनकम टैक्स है। सरकार का कर्तव्य केवल देश में शांति बनाए रखना, कानूनों को लागू करना और उनका पालन कराना ही नहीं है; बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, देश के विकास और कल्याण करने के साथ-साथ अपने प्रशासन (Administration) की सभी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इन सभी कामों को करने के लिए एक बड़ी मात्रा में पैसे की जरूरत होती है, जो आम जनता से टैक्स लेकर जमा किया जाता है।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

सभी के लिए इनकम टैक्स भरना जरूरी है 

कानून के सेक्शन 2(31) के अनुसार, एक व्यक्ति को परिभाषित किया गया है। मतलब हर एक व्यक्ति जो देश में निवास करता है। जिसका यह वाक्यांश (phrase) “व्यक्ति” को संदर्भित करता है –

  • एक व्यक्ति।
  • अविभाजित (Undivided) हिंदू परिवार
  • एक व्यापार या बिज़नेस।
  • एक फर्म या कंपनी।
  • एक ग्रुप या लोगों का एक संयोजन
  • एक नगरपालिका (municipal) सरकार, सभी जज और कोई भी जो उपर बताई गयी डिटेल्स में शामिल ना होता हो।
इसे भी पढ़ें:  कंपनी को कितने प्रकार से रजिस्टर कराया जा सकता है?

इनकम टैक्स में क्या शामिल होता है?

“आय” या “इनकम” शब्द को इनकम टैक्स एक्ट के तहत पूरी तरह से परिभाषित नहीं किया गया है, हालांकि इस एक्ट के सेक्शन 2(24) में कुछ परिस्थितियों के बारे में बताया गया है जिनमे समझा जाता है कि यह एक व्यक्ति की इनकम है।

इनकम 

  • लाभ और मुनाफा।
  • लाभांश (Dividends) 
  • धर्म से जुड़े कामों के लिए अपनी इच्छा से दिया गया दान
  • सैलरी के बजाय कोई अन्य वस्तु या लाभ।
  • किसी काम पर लगाई गयी पूंजी पर होने वाला प्रॉफिट या लाभ।
  • कोई लॉटरी या पहेली जीतना, आदि।

इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है। वे है :

  • एक व्यक्ति का पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स

  • www.incometax.gov.in इनकम टैक्स की नई वेबसाइट है।
  • इस साइट पर खुद को इनकम टैक्स भरने वाले एक व्यक्ति के रूप में “रजिस्टर” करें।
  • सबसे पहले अपना पैन कार्ड का पूरा नंबर टाइप करें और वैलिडेट पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद ऑप्शन में से चुनें की आप एक व्यक्ति के रूप में खुद को रजिस्टर करना चाहते है या कंपनी या बिज़नेस के रूप में। 
  • अगले स्टेप में आपको अपना आखिर का नाम, पहला नाम, मध्य नाम, जन्म तिथि, लिंग और निवास सभी को दर्ज करना होगा। इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद “जारी रखें” पर क्लिक करें।
  • अगले टैब में अपना आय आपन किसी करीबी व्यक्ति का फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ आपसे संपर्क करने की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद अपने निवास स्थान का पूरा पता या एड्रेस दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके द्वारा दर्ज किये गए ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों पर अलग-अलग वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। कृपया ध्यान रखें कि यह ओटीपी, आने के केवल 15 मिनट के लिए ही काम करते हैं। ओटीपी दर्ज करके “जारी रखें” पर क्लिक करें।
  • आखिरी स्टेप में आप अपने द्वारा दी गयी सभी जानकारी को वेरीफाई कर सकते है और उसे बदल भी सकते है। अंतिम बार सभी जानकारी की जाँच करके “पुष्टि करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार एक पासवर्ड टाइप करें और उसे याद भी रखें।
इसे भी पढ़ें:  बिज़नेस में टैक्स रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?

अपने आप को इनकम टैक्स पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें, आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा

लीड इंडिया में अनुभवी और एक्सपर्ट वकीलों की पूरी टीम है जो आपको किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता में बेहतरीन तरीके से मदद कर सकती है। किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए लीड इंडिया से सम्पर्क करें।

Social Media