क्या एक छोटा व्यवसाय खोलने के लिए भी वकील की आवश्यकता है?

क्या एक छोटा व्यवसाय खोलने के लिए भी वकील की आवश्यकता है?

भारत में किसी भी तरह के प्रतिष्ठान को खोलने के लिए संविधान द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कानूनी तौर पर उसका रजिस्ट्रेशन अत्यंत आवश्यक है । दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम ( Shop and established act ) के तहत किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान को खोलने के लिए कुछ क़ानूनी नियमों को जानना आवश्यक है ।‌ इससे इतर यदि कोई लघु उद्योगों में किसी भी तरह की मैन्युफैक्चरिंग फर्म आदि की स्थापना करना चाहता है तो उसके लिए सरकार और कानून द्वारा अलग से अनुमति की आवश्यकता होती है। चूंकि किसी भी तरह के व्यवसाय को खोलने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है इसलिए यह भी जरूरी है कि उन प्रक्रियाओं के लिए आपके पास कानूनी नालेज भी हो । एक आम नागरिक जो कि सामान्य लघु उद्योग खोलने के लिए  प्रयास रत है ऐसे में उसके पास कानून की संपूर्ण जानकारी होना शायद ही संभव हो । इसलिए लघु उद्योग की स्थापना के लिए एक वकील की आवश्यकता आवश्यक रूप से पड़ती है । जिसके माध्यम से आपकी समस्त कानूनी प्रक्रियाएं संपन्न हो जाती हैं और आपके व्यवसाय में किसी भी तरह की विधिक बाधा खड़ी नहीं होती है ।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

छोटा व्यवसाय खोलने के क्या नियम हैं?

भारतीय संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है , अपना उद्योग शुरू कर सकता है । यदि आप छोटे उद्योग में कोई दुकान अथवा प्रतिष्ठान आदि की स्थापना करना चाहते हैं तो आपको दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।  प्रतिष्ठान की स्थापना के 30 दिन के भीतर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होता है । तभी इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी कहा जाएगा। नए उद्योग खोलने के लिए मूल रूप से विधिक नियम रजिस्ट्रेशन कराना है । इसके बाद सरकार से टैक्स संबंधी दस्तावेजों को मेनटेन रखना भी किसी उद्योगपति की बड़ी जिम्मेदारी है। 

इसे भी पढ़ें:  महिला का सम्मान करना ही असली पुरुषार्थ है

छोटे व्यवसाय खोलने में वकील कैसे मदद कर सकता है?

छोटे व्यवसाय खोलने में वकील निम्न तरीकों से आपकी मदद कर सकता है –

  • वकील आपके उद्योग की स्थापना के लिए पंजीकरण करवाने में मदद करता है।
  • आपके उद्योग को संचालित करने के लिए धन की आवश्यकता होती है । इसलिए एक वकील आपको बैंक से आसानी के साथ व्यायसायिक लोन लेने में मदद करता है।
  • आपका उद्योग आयकर विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार चले , इसके लिए एक वकील दस्तावेज संंबंधी कार्यों में मदद कर सकता है ।

क्या व्यवसाय के लिए वकील रखना जरूरी है?

जैसा की ऊपर बताया गया है किसी भी तरह के लघु उद्योग को खोलने के लिए पंजीकरण की आवश्यकता होती है । यदि आप कोई प्रतिष्ठान अथवा लघु उद्योग स्थापित कर रहे हैं तो आवश्यक रूप से आपको 30 दिन के अंदर अपने प्रतिष्ठान के पंजीकरण के लिए फाइल करना पड़ेगा । लघु उद्योग के पंजीकरण के लिए निम्न लिखित चीजों और उद्देश्यों की आवश्यकता होती है –

  • उद्योग का नाम
  • कर्मचारियों का नाम और पद
  • उद्योग का पता 
  • मालिक का पैन कार्ड 

इसलिए लघु उद्योग की स्थापना के लिए और पंजीकरण फाइल के लिए तथा विधिक रूप से उद्योग को संचालित करने के लिए एक वकील की आवश्यकता पड़ती है।

Social Media