सोशल मीडिया और ग़लत कमेंट करने पर क्या सज़ा मिलती है?

सोशल मीडिया और ग़लत कमेंट करने पर क्या सज़ा मिलती है?

आज कल सोशल मीडिया इंसानी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। व्यक्ति अपने विचार, सहमति-असहमति सब कुछ सोशल मीडिया पर व्यक्त करने लगा है। लेकिन अक्सर हमारे देखने में यह भी आता है कि सोशल मीडिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो ग़लत कमेंट या पोस्ट करते हैं। हम ये देख कर भले ही आगे बढ़ जाते हों मगर सच ये है कि इस तरह के ग़लत कमेंट और पोस्ट करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। 

सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर सजा के लिए प्रावधान बने हुए हैं। यह बात अलग है कि हम अक्सर या तो इन प्रावधानों से अनभिज्ञ होते हैं या पता होते हुए भी नज़रंदाज़ कर देते हैं। आज इस लेख में आइये समझते हैं कि सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर क्या सज़ा मिलती है?

भारतीय कानून में इस प्रकार की कोई सीधी धारा नहीं है जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर सज़ा का प्रावधान हो परन्तु सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर सजा आई पी सी एवं आई टी एक्ट 2000 के तहत दी जा सकती है।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

आई टी एक्ट की धारा 67

आई टी एक्ट 2000 , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों को रोकने एवं उस से जुड़े अपराधों की सज़ा देने के लिए बनाया गया था। सोशल मीडिया से सम्बंधित अपराध भी आई टी एक्ट के अंतर्गत ही आते हैं। आई टी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत सोशल मीडिया पर या कहीं अन्य इलेक्ट्रॉनिक रूप में किसी ग़लत कमेंट, अश्लील सामग्री आदि पब्लिश करने पर दंड का प्रावधान है। जुर्माने के साथ साथ 3 सालों तक सज़ा जो बढ़ाया भी जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  चिकन शब्द पर अभी तक किसी का एकाधिकार नहीं है।

आई पी सी की धारा 153 A, 153 B, 292, 295 A और 499 के तहत सोशल मीडिया और किसी व्यक्ति को अपमान जनक सन्देश और उसके ख़िलाफ़ ग़लत कमेंट करने पर सजा का प्रावधान है। इन सभी धाराओं में ऐसी बहुत सी बातों के लिए सजा के प्रावधान हैं जो सोशल मीडिया पर ज़्यादा फैली हुई थी , इनके अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से  साम्प्रदायिकता फैलाना, धार्मिक भावनाओ को आहत करना, अश्लीलता फैलाना , किसी पर ग़लत कमेंट करना आदि शामिल हैं। इन सभी धाराओं के अंतर्गत सोशल मीडिया पर ग़लत कमेंट करने पर सज़ा का प्रावधान है।

इस के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी आपत्ति जनक पोस्ट पर लाइक अथवा कमेंट करना भी सही नहीं है। ऐसा करने का मतलब है कि आप उस विचार का समर्थन करते हैं और आपको भी आई टी एक्ट के अंतर्गत उतनी ही सजा हो सकती है जितनी कि पोस्ट पब्लिश करने वाले व्यक्ति को।

आई टी एक्ट की धारा 67 A

आई टी एक्ट की धारा 67 A बहुत ही संगीन जुर्म से जुड़ी हुई है। दरअसल आई टी एक्ट की धारा 67A सोशल मीडिया या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बच्चों को किसी भी यौन कृत्य में सम्मलित करने वाली सामग्री को प्रसारित करने, बनाने या आगे भेजने को प्रतिबंधित करता है साथ ही इस के लिए सज़ा भी देता है। आई टी एक्ट की धारा 67A के तहत आरोपी को पांच वर्ष की कैद और जुर्माने का प्रावधान है। वहीं आई टी एक्ट की धारा 67 A के तहत यदि आरोपी दूसरी बार इस जुर्म में पकड़ा जाता है तो सजा सात साल तक बढ़ाए जा सकने के प्रावधान हैं।

इसे भी पढ़ें:  क्रिमिनल केस का पूरा प्रोसेस क्या है?

मद्रास हाई कोर्ट का बयान

मद्रास हाई कोर्ट ने महिला पत्रकारों के विरुद्ध अपमान जनक पोस्ट करने वाले नेता एस वी शेखर के मामले पर साल 2018 में सुनवाई करते हुए यह कह कर उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी कि सोशल मीडिया और कोई कमेंट या मेसेज करना या उसे प्रसारित करना उस के समर्थन के अंतर्गत ही आता है।

Social Media