भारत के इतिहास का बड़ा दिन पहली बार सुप्रीम कोर्ट में बनी 4 महिला जज

भारत के इतिहास का बड़ा दिन पहली बार सुप्रीम कोर्ट में बनी 4 महिला जज

मंगलवार भारत की न्यायिक व्यवस्था के लिए बड़ा दिन रहा। इस दिन पहली बार सुप्रीम कोर्ट में 3 महिला जजों ने शपथ ली। इसी के साथ अब सुप्रीम कोर्ट में अब 4 महिला जज हो गई हैं। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार है। इसके पूर्व 2018  से 2020 की अवधि में तीन महिला जज जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में रहीं हैं। वर्त्तमान में जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट की नई जज हैं।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

अपने काम के पहले दिन जस्टिस हिमा कोहली ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ में शामिल होकर सुनवाई की। जबकि जस्टिस बीवी नागरत्ना ने जस्टिस एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ में शामिल हुईं। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की पीठ में जस्टिस बेला त्रिवेदी शामिल हुईं। गौरतलब है कि अक्टूबर 1980 में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस फातिमा बीवी पहली महिला जज के तौर पर नियुक्ति हुई थी और अब 40 साल बाद ये समय आया। सुप्रीम कोर्ट अब महिला जजों के रूप में जस्टिस सुजाता वी मनोहर, जस्टिस रूमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई, जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल हो गईं हैं।

Social Media
इसे भी पढ़ें:  मौत की सजा के 40 मामलों में सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना जारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *