टॉप 5 राइट्स, जो हर अन मैरिड कपल को पता होने चाहिए।

टॉप 5 राइट्स, जो हर अन मैरिड कपल को पता होने चाहिए।

कई बार कपल किसी पार्क, मंदिर या किसी और पब्लिक प्लेस में बैठे होते है। और पुलिस आकर उन्हें परेशान करने लगती है। कपल को अरेस्ट करने की या उनके पेरेंट्स को इन्वॉल्व करने की बात करती है। तो कपल घबरा जाते है। ऐसे में वह पुलिस द्वारा पूछे गए नार्मल सवालों जैसे उनका नाम और अड्रेस का भी जवाब नहीं देते है। जो सिचुएशन को और बिगाड़ सकता है। ऐसे में कपल खुद पुलिस को मौका देते है कि वो उन्हें अरेस्ट कर ले। क्योंकि सीआरपीसी का सेक्शन 42 कहता है की अगर कोई व्यक्ति अपना नाम या अड्रेस बताने से मना करे, तो पुलिस बिना वारंट के उसे अरेस्ट कर सकती है। 

ऐसी सिचुएशन में कपल को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि खुलकर बात करनी चाहिए। उन्हें अपना नाम, एड्रेस और वहां बैठने की वजह बात देनी चाहिए। ताकि वो आगे किसी बेमतलब की कार्यवाही में ना पड़ें। लेकिन अगर पुलिस कपल से बदतमीजी करे, पैसों की मांग करे या किसी अन्य तरीके से परेशान करे। तो कपल को पता होने चाहिए की उनके राइट्स क्या है। आईये इस वीडियो के माध्यम से जानते है, वो टॉप 5 राइट्स जो हर अन मैरिड कपल को पता होने चाहिए।

टॉप 5 राइट्स:-

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

(1) लिव-इन रिलेशनशिप:-

सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में कहा है की भारत में लिव-इन रिलेशनशिप मान्य है। हालही के खुशबू वेर्सिस कण्णिअम्मल केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर बताया है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की चॉइस पूरी तरह से कपल पर डिपेंड करती है। यह भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत उनका मौलिक अधिकार है। जिसका उल्लंघन होने पर कपल को यह अधिकार है कि वो उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर सकते है, जिसने उन्हें परेशान किया है

इसे भी पढ़ें:  सरकारी अफसर काम ना करे या बतमीजी करे तो सिटीजन चार्टर में करें शिकायत

(2) राइट टू प्राइवेसी:-

कई बार कपल साथ में समय बिताने के लिए पार्क, रेस्ट्रॉन्ट्स या होटल में जाते है। और पुलिस आकर उन्हें परेशान करती है या अरेस्ट करने या फिर पैसे हड़पने की कोशिश करती है। तो बता दें की अपने पार्टनर के साथ पब्लिक प्लेस में शान्ति से समय बिताना बिलकुल भी गैरकानूनी नहीं है। भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत सभी नागरिकों को राइट तू प्राइवेसी मिला है। पुलिस किसी भी कपल को साथ में बैठने के लिए नहीं धमका सकती या उनके पेरेंट्स को इन्वॉल्व नहीं कर सकती है। ऐसा करना कपल के प्राइवेसी के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करना है। ऐसी सिचुएशन में कपल बिना किसी डर या गुस्से के शांति से पुलिस को समझाये की अगर उनके राइट्स का उल्लंघन हुआ, तो वो इसकी शिकायत भी कर सकते है। लेकिन कपल को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों पार्टनर्स की उम्र 18+ होनी चाहिए और वो पब्लिक प्लेस में कोई भी अभद्रता भरा काम न करें। ऐसा होने पर पुलिस को आपको अरेस्ट करने का अधिकार है। 

(3) ब्रेक अप के बाद केस:-

जब लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल का ब्रेक अप हो जाता है और वो अलग हो जाते है। तो कई बार महिला अपने लिव इन पार्टनर पर आईपीसी के सेक्शन 376 के तहत रेप का केस लगा देती है। रेप वहां माना जाता है जहां लड़के ने लड़की की सहमति के बिना या उसे शादी का झूठा वादा करके उसके साथ फिजिकल रिलेशन्स बनाये हो। लेकिन लिव इन में दोनों बालिग पार्टनर्स अपनी मर्जी से रह रहे होते है और लड़की को पता होता है कि वह क्या कर रही है। इसीलिए लड़की लड़के पर रेप केस चार्ज नहीं कर सकती है। ज्यादातर ऐसे केसिस में लड़की की रेप के चार्जेज रद्द कर दिए जाते है।  

इसे भी पढ़ें:  उधार का पैसा कानूनी तरीके से कैसे वापस लिया जाए?

(4) लिव इन में भी शादी जैसे हक़:-

सुप्रीम कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को शादी के रिश्ते जैसा ही माना है। शादी में मिलने वाले कई राइट्स लिव इन पार्ट्नर्स को भी दिए है। जैसे की सुरक्षा का अधिकार, साथ रहने का अधिकार आदि। महिलाओं के लिए अब लिव इन में भी डोमेस्टिक वोइलेंस से सुरक्षा ,मेंटेनेंस और चाइल्ड कस्टडी जैसे नियम बनाये गए है। पहले यह केवल मैरिड महिलाओं को अपने हस्बैंड द्वारा मिलते थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ़ कर दिया है कि अगर महिला का लिव इन पार्टनर किसी तरह से परेशान करता है, तो शादी की तरह ही लिव-इन में भी वह उससे अपना अधिकार मांग सकती है। लिव-इन से पैदा होने वाले बच्चों को भी अपने माता पिता की प्रॉपर्टी पर पूरा अधिकार मिलता है।

(5) किराये के घर में साथ रहना:-

भारत में अन मैरिड कपल को किराए पर घर लेकर साथ में कपल की तरह रहने से नहीं रोक सकते है। कपल को ऐसे रोकने के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया है। हालांकि, मकान किराए पर लेने के दौरान पुरुष और महिला दोनों के नाम पर रेंटल एग्रीमेंट कराना जरूरी है। और अगर पुलिस या अन्य कोई व्यक्ति कपल को आकर रोकते है या परेशान करते है, तो कपल कोर्ट में शिकायत कर सकते है, की भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। 

तो यह थे वो 5 ऐसे अधिकार जो सभी अन मैरिड कपल मालुम होने चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर वो इन्हे यूज़ करके अपनी और अपने आत्म सम्मान की रक्षा कर सके।

Social Media