धारा 498A(498ए) में सज़ा और ज़मानत का क्या प्रावधान है ?

धारा 498A(498ए) में सज़ा और ज़मानत का क्या प्रावधान है

धारा 498A भारतीय साक्षात्कार संहिता में एक महत्वपूर्ण धारा है जो पत्नी के खिलाफ भावनात्मक या शारीरिक उत्पीड़न के मामले में कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया सुनाती है। इस आर्टिकल में, हम जानेंगे कि धारा 498A में सज़ा और ज़मानत का क्या प्रावधान है और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करेंगे।

धारा 498A का परिचय 

धारा 498A भारतीय दंड संहिता में एक ऐसी धारा है जो पत्नी के प्रति और ससुरालवासी  के खिलाफ भावनात्मक और शारीरिक यातना के मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया है। यह धारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई है, जिससे पत्नी को यातना और अत्याचार से बचाया जा सके। धारा 498A के तहत, यदि पति या ससुरालवासी द्वारा पत्नी के प्रति किया गया किसी भी भावनात्मक या शारीरिक अत्याचार साबित होता है, तो उन पर कठोर कार्रवाई होती है।

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

धारा 498A में सज़ा का प्रावधान

धारा 498A के अंतर्गत, पत्नी के पति और ससुरालवासी  के दोषी पाए जाने पर उन्हें कठोर सज़ा होती है। धारा 498A के तहत दोषी को तीन साल तक की जेल हो सकती है । इसके अलावा अदालत जुर्माना भी लगा सकती है। 

क्या धारा 498a गैर जमानती है? 

हाँ, धारा 498ए के तहत किए गए अपराध को गंभीर अपराध माना जाता है और इसलिए इस धारा के तहत दोषी पाए गए व्यक्ति को 3 वर्ष तक का करावास जाना पड़ सकता है । यह धारा गैर जमानती है।

धारा 498A में ज़मानत का प्रावधान

धारा 498A के तहत लगाए गए आरोप को गंभीर आरोप माना जाता है इसलिए इस धारा को गैर जमानती धारा माना जाता है । अन्य अपराधों की तरह इस धारा में पुलिस द्वारा जमानत किसी भी हालत में नहीं मिलती इसके लिए मजिस्ट्रेट की सहमति ज़रूरी होती है ।  यदि पति या ससुरालवासी  को धारा 498A के तहत दोषी पाया जाता है और उसे गिरफ्तार किया जाता है, तो दोषी पक्ष अग्रिम ज़मानत के लिए अदालत से निवेदन कर  सकता है। 

इसे भी पढ़ें:  हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत गुज़ारे भत्ते को ले कर क्या प्रावधान हैं?

धारा 498A के प्रभाव

धारा 498A के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई के परिणामस्वरूप दोषी पाए जाने पर पति और ससुरालवासी न्यायिक निकाय के आदेश के अनुसार सज़ा का सामना कर सकते हैं। इससे महिलाओं को समाज में सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है।

धारा 498A भारतीय दंड संहिता में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम है। धारा 498A के तहत ज़मानत का प्रावधान भी है, जिससे दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी के बाद भी व्यक्ति अदालत के आदेश अनुसार बाहर निकल सकता है। धारा 498A के तहत सज़ा और ज़मानत का प्रावधान भारतीय कानून के अनुसार तय किया जाता है, जिससे दोनों पक्षों को न्याय मिलता है ।

धारा 498 ए के तहत किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए आज ही लीड इंडिया से संपर्क करें।

Social Media