पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होने पर पत्नी क्या करे

पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होने पर पत्नी क्या करे

हमारे देश भारत में पति पत्नी का संबंध एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। इस रिश्ते को इतना पवित्र माना जाता है कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत सिर्फ एक ही शादी करने की इजाजत दी जाती है। लेकिन सात जन्मों तक साथ निभाने वाले इस रिश्ते मैं कभी-कभी ऐसे चीजें घट जाती हैं जिनकी क्षतिपूर्ति कभी भी नहीं हो पाती। ऐसा ही मामला है पति का किसी दूसरी स्त्री के साथ अफेयर का। 

आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे अगर पति किसी अन्य महिला के साथ अफेयर में है, तो पत्नी क्या कर सकती है ? देखते हैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर का मतलब क्या है ?

अफेयर एक संबंधित शब्द है जो जब एक व्यक्ति जो विवाहित होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति के साथ शारीरिक या भावनात्मक संबंध बनाता है, तो उसे अफेयर कहा जाता है। इस मामले में, पति अपनी पत्नी के बगैर किसी अन्य महिला के साथ एक अधिकांश रूप से गुप्त या निजी संबंध बना रहा होता है ।

एक पति के साथ अफेयर होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि उम्र का अंतर, मनोरंजन या रोमांच, संबंधों की कमी, संघर्ष या पारिवारिक मुद्दों की वजह से पत्नी के साथ संबंधों में समस्या, बोरियत आदि। 

एक अफेयर विवादास्पद होता है और परिवार, विशेष रूप से पत्नी और संबंधित व्यक्तियों को प्रभावित करता है। ऐसे मामलों में, संबंधित पक्षों के बीच संवाद, समझौता और समर्थन की आवश्यकता होती है, ताकि वे समस्या को हल कर सकें और अपने संबंधों को स्थायी रख सकें।

इसे भी पढ़ें:  क्या वाइफ डाइवोर्स की कार्यवाही के दौरान अपने ससुराल में रहने की हकदार है?

पति का किसी दूसरी स्त्री के साथ अफेयर है तो क्या करें? 

आपस में बातचीत करें

पत्नी को पति के साथ बात करने की कोशिश करनी चाहिए। विश्वास और संवेदनशीलता के साथ बातचीत करने का प्रयास कर स्थिति को समझने की कोशिश करें। जिससे शांति से इस परिस्थिति का कोई हल निकल सके।

मानसिक रूप से मजबूत रहें

इस तरीके कठिन समय में कई बार मन में खराब ख्याल आते हैं ऐसे में अपने परिवार और मित्रों की सहायता मानसिक  रूप से मजबूत रहने में ली जा सकती है  जिससे आप मानसिक रूप से तनाव मुक्त हो कर कोई सही निर्णय ले सकें।

कानूनी सलाह

अगर स्थिति गंभीर है और कोई समझौता नहीं हो पा रहा है, तो पत्नी को कानूनी सलाहकार के साथ संपर्क करना सुझाया जा सकता है। पत्नी किसी भी वकील के पास जाकर अपने कानूनी अधिकारों के बारे में समझ सकती हैं और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई भी कर सकती हैं।

पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर होने पर पत्नी के क्या कानूनी अधिकार हैं?

हालांकि भारतीय दंड व्यवस्था में शादी के बाद संबंध बनाना जुर्म के तहत नहीं आता है तथा इसके लिए किसी भी तरह की सजा का कोई प्रावधान नहीं है । हां यह पति और पत्नी दोनों में से किसी के लिए भी तलाक का एक आधार हो सकता है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास उपयुक्त साक्ष्य हैं तो वह तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल कर सकता है । 

किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए आज ही हमारी कंपनी लीड इंडिया से संपर्क करें।

Social Media