वकालत के लिए नए सेक्टर कौन कौन से हैं?

वकालत के लिए नए सेक्टर कौन कौन से हैं?

बदलते भारत की जीडीपी के साथ-साथ भारत में अलग-अलग तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर भी बदल रहे हैं प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए स्टार्टअप खोले जा रहे हैं, मैं फॉर्म्स खोली जा रही हैं नई योजनाएं आ रही हैं ऐसे में करियर के ऑप्शन्स में भी अलग-अलग तरह से बदलाव देखने को मिलता है। एक समय था जब वकालत करने वाले लोगों के लिए एक सीमित दायरा होता था उसे बाहर उनका काम नहीं होता था लेकिन आज समय बदल चुका है और वकालत करने वाले प्रोफेशनल तथा वकालत से संबंधित विद्यार्थियों के लिए भी प्रतिदिन नए-नए करियर ऑप्शंस देखने को मिल रहे हैं। आज हम अपनी इस पोस्ट में इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि सरकारी और पुराने प्राइवेट करियर ऑप्शंस के अलावा लॉ के विद्यार्थी के लिए कौन-कौन से नए करियर ऑप्शन है जहां आसानी के साथ अपना करियर बनाया जा सकता है। 

क्या आप को कानूनी सलाह की जरूरत है ?

साइबर लॉयर

दुनिया किस तरह से डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित होती जा रही है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है । सुबह से शाम तक सारी सूचनाए चाहे वह ऑफिस से संबंधित हो, घर परिवार से संबंधित हो सभी हमें डिजिटल फॉर्म में ही मिलती हैं। जैसे हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक वैसे ही इस बढ़ती हुई आधुनिकता और डिजिटलाइजेशन के दौर में भी तमाम सारी ऐसी समस्याओं ने जन्म ले लिया है जिन पर लगाम लगाना बहुत मुश्किल काम साबित हो रहा है। इस डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। धमकी भरे ईमेल, ब्लैकमेलिंग के मैसेज, बैंकिंग, जालसाजी, धोखाधड़ी और एसएमएस हैकिंग जैसे  साइबर क्राइम हजारों की संख्या में प्रतिदिन देश में हो रहे हैं । जैसे-जैसे भारत में डिजिटल युग और बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इन अपराधों की प्रवृत्ति भी और बढ़ती जा रही है ऐसे में अपराधों को रोकने के लिए साइबर लॉयर की हाई डिमांड है। लॉ की डिग्री लिए हुए कोई विद्यार्थी यदि टेक्निकल और डिजिटल क्राइम के बारे में अच्छी जानकारी जुटा ले तो उसके लिए यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें:  पैरोल और प्रोबेशन में क्या अंतर है?

इंटरनेशनल लॉयर

डिजिटल युग के साथ-साथ आज दुनिया में वैश्वीकरण भी चरम पर है। कोई भी व्यक्ति एक देश से दूसरे देश में आसानी के साथ जॉब कर सकता है। छोटे-मोटे स्किल सीखकर दुनिया के किसी भी देश में सेटल हो सकता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कानून से जुड़े जानकारों की भी इस सेक्टर में काफी आवश्यकता है तथा इस फील्ड में अच्छा खासा पैसा भी है। इंटरनेशनल लॉयर  बनने के लिए अंग्रेजी एक महत्वपूर्ण विषय होती है जिसे सीखकर तथा अंतरराष्ट्रीय नियम और कानून के बारे में जानकर कोई भी कानून का विद्यार्थी इस सेक्टर में अपना करियर ऑप्शन तलाश कर सकता है ।

एनवायरमेंट लॉयर

देश और दुनिया के अंदर आज एनवायरमेंट को सुरक्षित रखने के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती सामने खड़ी है। दुनिया के सभी देश इस पर गहन विचार कर रहे हैं। इस विषय पर शोध हो रहे हैं तथा अलग-अलग तरह से सरकारी और गो पर्यावरण को बचाने में काम कर रहे हैं। ऐसे में एनवायरमेंट लॉयर की हाई डिमांड है, जो एनवायरमेंट से संबंधित केस सुलझाने में मदद करते हैं। प्रकृति की ऐसी कोई भी चीज जिसे क्षति पहुंच रही है, ऐसे में एनवायरमेंट लॉयर कानून के माध्यम से उसे सुलझाने का काम करते हैं। इसलिए यह फील्ड भी करियर के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

कॉपीराइट/ट्रेडमार्क एक्सपर्ट लॉयर

आज यहां देश के अंदर हजारों स्टार्टअप प्रतिदिन खुलते हैं ऐसे में कॉपीराइट लॉयर एक महत्वपूर्ण करियर ऑप्शन है। कॉपीराइट लॉयर अलग-अलग तरह के स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में उनके प्रोडक्ट पर उनका एकाधिकार हो तथा इसे कोई कॉपी न कर सके इसलिए उसे पेटेंट कराने में मदद करते हैं। इस फील्ड में आज के जमाने में काफी अच्छा पैसा है क्योंकि कंपनी अपने एक एक प्रोडक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च करती हैं और वह नहीं चाहती  कि उनका प्रोडक्ट कोई दूसरी कंपनी चोरी कर ले इसलिए वह लीगल तौर पर ऐसे अपना पेटेंट कराने में विश्वास रखती हैं पैसे में जाहिर सी बात है इतने महंगे प्रोडक्ट को पेटेंट कराने के लिए वकील की फीस भी अच्छी खासी होती है। इसलिए लॉ की डिग्री लिए कोई भी व्यक्ति जिसे इस सेक्टर में इंटरेस्ट है वह इसमें अपने करियर ऑप्शन तलाश कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:  कंपनी समय पर सैलरी ना दे तो क्या करें।

लेबर लॉयर 

कॉरपोरेट सेक्टर में लेबर लॉ का बहुत महत्व है। किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के अधिकारों की बात रखने वाले लॉयर की मार्केट में काफी डिमांड है तथा यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है बशर्ते इसके लिए यह आवश्यक है कि लॉयर को कर्मचारी और उसे संबंधित नियमों की अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए जिससे वह अपने क्लाइंट को संतोषजनक परिणाम दिला सके।

किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए आज ही हमारी कंपनी लीड इंडिया से संपर्क करें।

Social Media