क्या लड़की के घरवालों की अनुमति के बिना शादी हो सकती है?

सर मुझे शादी करनी है लेकिन लड़की के घरवाले नहीं मान रहे हैं। मुझे जल्दी शादी करनी है 2-3 घंटे में हो जाएगी क्या ?

1 Answer
Only verified advocates can give an answer Sign In
Admin
Advocate By LEAD INDIA Answered: 18 Nov 2024

सर, अगर दोनों पार्टनर शादी के लिए कानूनी उम्र के हैं और दोनों की सहमति है, तो आप अदालत में शादी कर सकते हैं, जो कि संबंधित राज्य के विवाह रजिस्ट्रार कार्यालय में की जाती है। अदालत में शादी की प्रक्रिया का समय राज्य के हिसाब से अलग हो सकता है, लेकिन आमतौर पर यह पूरी प्रक्रिया 30 से 45 दिनों तक का समय ले सकती है। इस मामले में आपको किसी विशेषज्ञ मैट्रिमोनियल वकील से सलाह लेनी चाहिए, जो आपको इस प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करने में मदद कर सके। अधिक कानूनी सहायता के लिए आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

24x7 Help

If we fall short of your expectation in any way, let us know

Payment Trust

All refunds come with no questions asked guarantee

Talk to Lawyer

Talk Now