महिलाओं के विरुद्ध अपराध के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है?

Sir ek ladki ne dusre ladke ke sath drink kiya uske baad jab voh ladki ko hosh nahi tha tab usne uska rape kiya. Infact voh ladka aisa bohot sari ladki ke sath kiya hai. Please I need to talk with you. Are you able to contact me ?

2 Answers
Only verified advocates can give an answer Sign In
Ayantika Mondal
Advocate Ayantika Mondal Answered: 01 Apr 2025

भारतीय कानून के तहत, नशे में धुत या बेहोश महिला के साथ बलात्कार से जुड़ा मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 के तहत स्पष्ट रूप से दंडनीय है। घटना, जिसमें महिला शराब पीकर बेहोश हो गई थी, स्पष्ट रूप से गैर-सहमति के मानदंडों को पूरा करती है, क्योंकि ऐसी स्थिति में वैध सहमति नहीं दी जा सकती। इसके अलावा, अगर बार-बार अपराध करने के सबूत हैं, तो अपराधी को धारा 376 के तहत बढ़ी हुई सजा का सामना करना पड़ सकता है। कानूनी प्रावधानों में कठोर जांच, फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करना और पीड़ित की सुरक्षा, न्याय सुनिश्चित करना और शारीरिक स्वायत्तता के ऐसे गंभीर उल्लंघनों के खिलाफ रोकथाम शामिल है। यह कानूनी ढांचा मौलिक अधिकारों को कायम रखता है।

Admin
Advocate By LEAD INDIA Answered: 01 Apr 2025

अगर किसी के साथ हमला हुआ है, तो तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराएं। सबूत के लिए मेडिकल चेकअप कराएं। महिलाओं की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। जरूरत हो तो कानूनी सहायता या वकील की मदद लें। कोई भी सबूत जैसे मैसेज या फोटो इकट्ठा करें।  अधिक कानूनी सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। 
 

24x7 Help

If we fall short of your expectation in any way, let us know

Payment Trust

All refunds come with no questions asked guarantee

Talk to Lawyer

Talk Now

SunMonTueWedThuFriSat
303112345678910111213141516171819202122232425262728293012345678910
:
PM