मैं 4 साल से रिश्ते में हूं, शादी कैसे करूं?

Main 4 saal se relationship mein hoon aur shaadi karna chahta hoon, lekin family ko ye baat pasand nahi aa rahi hai. Ab mujhe kya karna chahiye, mere paas time bhi nahi hai?

3 Answers
Only verified advocates can give an answer Sign In
A M Iktear Uddin (Anik)
Advocate A M Iktear Uddin (anik) Answered: 01 Mar 2025

यदि आप दोनों वयस्क (18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला और 21 वर्ष से अधिक उम्र का पुरुष) हैं, तो आप स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट मैरिज कर सकते हैं। इसके लिए आपको नोटिस देकर 30 दिन की वेटिंग पीरियड पूरा करना होगा। परिवार की असहमति के बावजूद, कानून आपको विवाह करने की स्वतंत्रता देता है, बशर्ते दोनों पक्षों की सहमति हो। यदि परिवार दबाव बना रहा है या धमकी दे रहा है, तो आप कानूनी सुरक्षा के लिए पुलिस या अदालत की सहायता ले सकते हैं।

Ayantika Mondal
Advocate Ayantika Mondal Answered: 28 Feb 2025

अगर आप और आपके पार्टनर कानूनी रूप से बालिग हैं (लड़की 18 वर्ष, लड़का 21 वर्ष), तो आप बिना परिवार की सहमति के शादी कर सकते हैं। स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट मैरिज के लिए नजदीकी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में आवेदन करें और जरूरी प्रक्रिया पूरी करें। अगर परिवार से दबाव, धमकी या जबरदस्ती हो रही है, तो पुलिस में शिकायत करें और संरक्षण के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। फ्री लीगल हेल्प के लिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (DLSA) या महिला सहायता केंद्र से संपर्क करें।

Admin
Advocate By LEAD INDIA Answered: 28 Feb 2025

अगर आप और आपका पार्टनर कानूनी उम्र (लड़के के लिए 21 साल, लड़की के लिए 18 साल) के हैं, तो आप बिना परिवार की मंजूरी के शादी कर सकते हैं। आप अपनी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर करवा सकते हैं, जिसमें कोई धार्मिक रीतियाँ नहीं होती। अगर परिवार विरोध करता है, तो आप काउंसलिंग या कानूनी मदद ले सकते हैं। अगर कोई धमकी या दबाव हो, तो आप पुलिस या कोर्ट से सुरक्षा ले सकते हैं। आपकी शादी कानूनी हो सकती है, चाहे परिवार को मंजूरी न हो। अधिक कानूनी के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

24x7 Help

If we fall short of your expectation in any way, let us know

Payment Trust

All refunds come with no questions asked guarantee

Talk to Lawyer

Talk Now

SunMonTueWedThuFriSat
27282930123456789101112131415161718192021222324252627282930311234567
:
PM