क्या सोशल मीडिया पोस्ट को कानूनी मामले में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर सोशल मीडिया पर किसी के बारे में हमने सच लिखा हो और वो लिखा हो जो उसने हमारे साथ किया है जिसके कारण हमारा घर टूट गया हो, इज्जत पर बात आई हो, और जिसके हमारे पास सबूत भी हो, तो क्या वो बंदा जिसके बारे में हमने सोशल मीडिया उपरोक्त आधार पर लिखा है हमारे उपर मानहानि का केस कर सकता है? और अगर सोशल मीडिया के आधार पर कर दिया है तो उसका क्या रिजल्ट होगा और क्या उपाय है?
केस करने से आप उसको रोक नहीं सकते. वह केस आपके ऊपर कर सकता है लेकिन आपके पास सबूत और गवाह है तो वह जीत नहीं सकता. आप हमसे विस्तार से चर्चा करने और विशेषज्ञ समाधान प्राप्त करने के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर पर लीड इंडिया से संपर्क कर सकते हैं, जिससे अनुभवी वकीलों द्वारा प्रभावी कानूनी सलाह और समस्या का समाधान करके संतोष सुनिश्चित किया जाता है।
Agar apne jo likha hai uska proof haai or wo ek true statement hai toh wo aoke upar manhani ka case nhi file kar sakte ho.
Related Questions
24x7 Help
If we fall short of your expectation in any way, let us know
Payment Trust
All refunds come with no questions asked guarantee