थाना प्रभारी द्वारा मारपीट धमकी,झूठे केश में भेजा जेल,
मैं अवैध शराब के खिलाफ थाना गया हुआ था शिकायत पत्र लेकर,,मेरे साथ थाना प्रभारी ने बहुत गलत व्यवहार किया,मारपीट,गाली गलोच,धमकी,,जान से मारने की कोशिश की,मेरे परिवार वालो के साथ गाली गलोच किया। और मुझे रात भर बिना किसी कसूर के थाने में रखा। और अगले दिन मुझे व्हाइट पेपर में साइन करवा कर छोड़ा तो,धमकी दिया और जान से पूरे परिवार को मारने की धमकी दी।और कई बार मेरे ऊपर बंदूक तान कर धमकी दिया और मोबाइल छीन कर पासवर्ड ले लिया,और मेरे लड़की दोस्तो का चाट देख कर ,झूठे रेप केश में भी फसाने का धमकी दिया।पर जब वो सब नही किया तो उसमे नहीं कुछ कर पाया। और मेरा मोबाइल छीन कर रख लिया,,जब मैं अपना मोबाइल मांगा तो उसने बोला 4 दिन बाद मिलेगा। फिर मैने उसके खिलाफ आदिवासी थाना में FIR कर दिया,,तो उसने केश उठाने को लेकर बहुत कोशिश किया,और बहुत धमकी दिलवाया।मैने उसकी शिकायत एसपी , डीएसपी,से भी की थी पर ,कोई फायदा नहीं हुआ। फिर उसने दारू बेचने वालो के साथ मिलकर ,एक झूठा केश बनाया और मुझे और मेरे भाई को उसमे फसा कर ,जेल भेज दिया।और झूठा केश भी मुझपर लगाया एक।
Hello sir,
Aap Police Complain Authority mai ja k police wale k khilaf complain karey or apke upar jo false FIR darj hui hai uske liye bail k liye apply kre or bail milnek badd fir quash krne k liye HC mai appeal karein OR FIR ko quash karwaye.
Related Questions
24x7 Help
If we fall short of your expectation in any way, let us know
Payment Trust
All refunds come with no questions asked guarantee