क्या मैं 18 साल के बाद कानूनी तौर पर अपने माता-पिता को घर छोड़ सकता हूँ?

मैं विहार से हु | मेरे परिवार वाले जबरदस्ती मेरी शादी करवाना चाहते है , मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हु मना करने पर जान से मारने कि धमकी देते है और कई बार मुझे पिटा भि गया है, में चार भाई बहन हु जिसमे मुझे बचपन से प्रतारित किया जा रहा है मेरी माँ और बहन मिल के मुझे हमेशा फंसाते रहते है जो मैं नहीं कि हु वो आरोप लगा कर मुझे पिटते हैं और मेरे पापा और बड़ा भाई उनका साथ देते है मैं अब घर में नहीं रहना चाहती, ये लोग जबदस्ती शादी करवा रहे है वो भी किसी गलत लड़के से जो ठिक नहीं है अगर मैं घर छोड़ देती हु तो मुझे कोई कानुनी सहायता मिल सकती है

2 Answers
Only verified advocates can give an answer Sign In
pradeep maurya
Advocate Pradeep Maurya Answered: 30 Aug 2023

नमस्कार, भारतीय क़ानून के अनुसार अगर आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर, तो आप अपना घर छोड़कर अकेले रह सकती है और कोई आपको किसी भी व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। कृपया अपने मामले को विस्तृत ढंग से समझाने के लिए तथा इसके शीघ्र निवारण हेतु दीये गये नंबर पर तुरंत संपर्क करे, हमारे वकील एवं हमारा कार्यालय आपके मामले के लिये पूर्ण रूप से योग्य एवं सशक्त हैं धन्यवाद – 880044455

Admin
Advocate By LEAD INDIA Answered: 15 Apr 2023

Hello mam,

Agar apki age 18+ hai toh aap apna partner khud chun sakte ho agar wo apke khilaf maar peet karte hai toh aapm unke khilaf ek criminal complaint draft kaarao or nazdiki thane or sp office mai behjwaye

or adheek jankari k liye aap humare helpline number par call krein

thank you

24x7 Help

If we fall short of your expectation in any way, let us know

Payment Trust

All refunds come with no questions asked guarantee

Talk to Lawyer

Talk Now