उपद्रव करने वाले पड़ोसियों से मैं कानूनी तौर पर कैसे निपटूं?

नमस्ते, मै अपने परिवार के साथ एक 6 फ्लैट वाली छोटी मल्टी में रहता हूं। जहा मुझे मिलाकर 3 परिवार रहते है, जो स्वामित्व हक रखते है। बचे 2 फ्लैट में स्टूडेंट्स किराए से रहते है। वे मेंटेनेंस नहीं भरते है। मल्टी के रखरखाव का पूरा भर केवल 3 परिवार पर ही है। उपर से बदतमीजी भी करते है। मद्यपान करते है, और सभी बॉटल्स ओपन में रखते है, जब उन्हें समझाते है की यह परिवार रहते है ऐसा न करे तो लड़ाई करते है। उनमें से एक के मकान मालिक का भी पता नहीं है की कोन है। दूसरे के मकान मालिक को बोलो तो वो भी कुछ नहीं कहते। हमारे परिवार में लड़किया भी रहती है, वे अभी बच्चीयां है, उनके मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है। आज तो हद ही कर दी शराब की 50 से भी ज्यादा खाली बोतलें लेकर बालकनी की दीवार पर रख दी। उनका फ्लैट सामने ही है तो हर आने जाने वाले को दिखती है। बोला तो हटा भी नही रहे है। और दूसरे फ्लैट वाले तो धमकी भी देते है, उनका कोई रिश्तेदार पुलिस में है। क्या करे जिससे मेंटेनेंस भी मिले और उनकी बदतमीजी भी बंद हो सके। 6 साल से कोई मेंटेनेंस नहीं भरा उन्होंने।

1 Answer
Only verified advocates can give an answer Sign In
Admin
Advocate By LEAD INDIA Answered: 29 Jan 2024

Sir, You can lodge a complaint at the nearest police station for their unruly behaviour, harassment, nuisance and causing trouble to all of you in the locality. The police shall take appropriate action against him if not send a legal notice through a lawyer to them. Collect relevant evidence for the same to support your case. For further details contact us on our helpline number.

24x7 Help

If we fall short of your expectation in any way, let us know

Payment Trust

All refunds come with no questions asked guarantee

Talk to Lawyer

Talk Now